महापौर प्रत्याशी चयन के लिए की जा रही रायशुमारी, किसान आक्रोश पदयात्रा में शामिल हुए कांग्रेस प्रदेश सह प्रभारी
महापौर प्रत्याशी चयन के लिए की जा रही रायशुमारी, किसान आक्रोश पदयात्रा में शामिल हुए कांग्रेस प्रदेश सह प्रभारी
जबलपुर। महापौर पद के लिए प्रत्याशी चयन पर कांग्रेस प्रदेश सह प्रभारी सीपी मित्तल का बयान सामने आया है। सीपी मित्तल ने कहा कि स्थानीय स्तर पर महापौर का चेहरा तय होगा। इंदौर में पार्टी की स्थानीय समिति ने प्रत्याशी का चयन किया है । रायशुमारी के जरिए शहर को कांग्रेस का महापौर प्रत्याशी जल्द मिलेगा।
Read More News: शौक बड़ी चीज है! पान ठेला चलाने वाले धरमू ने पोटली में जमा कर रखे हैं गुजरे जमाने के कीमती सिक्के
इससे पहले जबलपुर में कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस की किसान आक्रोश पदयात्रा में प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी सीपी मित्तल भी शामिल हुए, ग्रामीण कांग्रेस द्वारा में जबलपुर में पदयात्रा निकाली जा रही है। महाराजपुर से पनागर तक पदयात्रा निकाली जा रही है।
Read More News: डिजिटल सिग्नेचर और नामांतरण के लिए पैसा मांगना डगनिया और भांटागांव पटवारी को पड़ गया भारी, हुए निलंबित
वहीं नगर निगम चुनाव प्रभारी हिना कांवरे जबलपुर दौरे पर हैं, हिना कांवरे कांग्रेस कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। कांवरे पार्षद पद के दावेदारों से भी चर्चा करेंगी । महापौर प्रत्याशी चयन के लिए पार्षदों की भी राय लेंगी।

Facebook



