कंटेनर में भरकर सप्लाई की जा रही थी लाखों की अंग्रेजी शराब, आबकारी विभाग ने किया जब्त

कंटेनर में भरकर सप्लाई की जा रही थी लाखों की अंग्रेजी शराब, आबकारी विभाग ने किया जब्त

  •  
  • Publish Date - April 19, 2020 / 10:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

कवर्धा। छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग की टीम ने लाखों की अंग्रेजी शराब जब्त की है। कंटेनर से शराब की सप्लाई की जा रही थी। वहीं कवर्धा पुलिस ने कंटेनर को जब्त ​कर पूछताछ किया। जिसके बाद 800 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त किया। इसकी कीमत 38 लाख रुपए बताई गई है।

Read More News: ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन ने की टैक्स में छूट की मांग, कारोबार ठप्प होने का दिया हवा

जानकारी के अनुसार अंग्रेजी शराब से भरी कंटेनर मध्यप्रदेश के धार से निकलकर अरुणाचल प्रदेश जा रही थी। वहीं ऐसा बताया जा रहा है कि गलत रूट में ले जाने से कंटेनर जब्त हो गया। इस बीच आबकारी विभाग ने आशंका जताई है कि लॉकडाउन में अवैध शराब खपाने की तैयारी पर यह कार्रवाई की गई।

Read More News: लॉकडाउन के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियों के गैर-जरूरी सामानों की सप्लाई 

फिलहाल अभी इसकी जांच की जा रही है। ड्राइवर से पूछताछ कर चल रही है। जिसके बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा होगा।

Read More News: जबलपुर-बिलासपुर में सर्दी-खांसी से एक-एक मरीज की मौत, एहतियातन कोरोना जांच के लिए भेजा गया