मेडिकल कॉलेज को जीरो ईयर घोषित करने पर मंत्री टीएस सिंह देव ने जताया अफसोस, केंद्रीय टीम से मांगा एक और मौका

मेडिकल कॉलेज को जीरो ईयर घोषित करने पर मंत्री टीएस सिंह देव ने जताया अफसोस, केंद्रीय टीम से मांगा एक और मौका

  •  
  • Publish Date - June 1, 2019 / 08:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

अंबिकापुर। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज को जीरो ईयर घोषित करने पर मंत्री टीएस सिंहदेव ने अफसोस जताया है। टीएस सिंहदेव ने इसके लिए केंद्र सरकार के समक्ष अपना पक्ष रखने की बात कही है। इसके लिए छत्तीसगढ़ से नवनिर्वाचित केंद्रीय राज्य मंत्री से भी टीएस सिंहदेव ने बात की है। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने कहा कि केंद्रीय टीम एक बार आकर यहां जांच करे ऐसा प्रयास करेंगे।

ये भी पढ़ें- देश में बेरोजगारी दर 6.1 प्रतिशत, जारी हुए आंकड़े

बता दें कि अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज को जीरो ईयर घोषित कर दिया गया है। एमसीआई की गवर्निंग बॉडी ने फैकल्टी और अन्य जरूरी सुविधाओं की कमी दूर नहीं कर पाने के कारण एमबीबीएस की 100 सीटों को मान्यता देने से इंकार कर दिया है।

ये भी पढ़ें- Watch Video: फूट पड़ा ममता बनर्जी का गुस्सा, जब लोगों ने उनके काफिल…

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज 4 साल में दूसरी बार जीरो ईयर हो रहा है। जीरो ईयर का मतलब यह है कि नए सत्र में मेडिकल की पढ़ाई करने के इच्छुक सौ होनहार बच्चों का एडमिशन नहीं हो पाएगा।