पुलवामा हमले के बाद मोदी की सभा रद्द, मप्र बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने सभा स्थल पर दी शहीदों को श्रध्दांजलि

पुलवामा हमले के बाद मोदी की सभा रद्द, मप्र बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने सभा स्थल पर दी शहीदों को श्रध्दांजलि

  •  
  • Publish Date - February 15, 2019 / 10:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

होशंगाबाद । पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर मध्यप्रदेश के इटारसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुक्रवार को आयोजित होने वाली सभा रद्द कर दी गई। वहीं आतंकी हमले में हुए शहीदों को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह ने इटारसी के रेलवे ग्राउंड पर आयोजित सभा स्थल पर सभा स्थल पर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने आतंकी हमले की घटना को कायराना बताते हुए पाक को सबक सिखाने की बात भी कही।

ये भी पढ़े- सीएम भूपेश बघेल ने किया खुलासा, झीरमघाटी में तत्कालीन सरकार ने फेक न्यूज का लिया था

सभा स्थल पर मौजूद सैकड़ों भाजपाइयों के साथ प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की। इस दौरान राकेश सिंह ने कहा कि आतंकवाद की यह घटना को आतंकियों ने पीछे से अंजाम दिया है। आतंकी हमले के खिलाफ बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये पाक की कायराना हरकत है। इस हरकत पर बहुत जल्दी भारत मुंहतोड़ जवाब देगा ।