भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में सोमवार को पेश होने वाला लेखानुदान अब 20 फरवरी को पेश किया जाएगा। कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। मध्यप्रदेश विधानसभा में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद सोमवार को विधानसभा की कार्रवाई स्थगित कर दी गई। इसके पहले वित्त मंत्री तरुण भनोत विधानसभा पहुंचे,उम्मीद थी कि बजट सदन के पटल पर रखा जाएगा। अब वित्त मंत्री तरुण भनोत अगले वित्तीय वर्ष के शुरुआती चार महीनों का खर्च चलाने के लिए यह लेखानुदान 20 फरवरी को पेश करेंगे।
ये भी पढ़ें –ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान,भूपेश सरकार ने दिए सर्वे के आदेश, किसा…
अंतरिम बजट पेश करने को लेकर वित्त विभाग के अधिकारियों ने स्थिति साफ की है । वित्त अधिकारियों के मुताबिक लोकसभा चुनाव की वजह से राज्य सरकार वार्षिक बजट पेश नहीं कर रही है। इस कारण लेखानुदान लाया जा रहा है। लेखानुदान से आशय ये है कि सरकार अगले कुछ महीनों के लिए बजट से पैसे उधार ले रही है, जब बजट पेश होगा तो लेखानुदान की राशि कम कर दी जाएगी। केंद्र सरकार ने भी अंतरिम बजट पेश किया है। लोकसभा चुनाव के बाद मानसून सत्र में पूर्ण बजट पेश किया जाएगा। इससे पहले वर्ष 2014 और 2009 में भी लेखानुदान आ चुका है।