सरकारी कर्मचारियों को लॉक डाउन के बीच लगा तगड़ा झटका, महंगाई भत्ता पर लगाई रोक
सरकारी कर्मचारियों को लॉक डाउन के बीच लगा तगड़ा झटका, महंगाई भत्ता पर लगाई रोक
भोपाल: कोरोना वायरस के खिलाफ पूरे देश में जंग लगातार जारी है। इसी बीच मध्यप्रदेश सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को लॉक डाउन के दौरान तगड़ा झटका दिया है। सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के भुगतान पर रोक लगा दी है। इस संबंध में सरकार ने सभी विभागों को आदेश जारी कर दिया है।
बता दें कि बीते दिनों केंद्र सरकार ने कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी पर मुहर लगा दी थी। इसके बाद सभी राज्य की सरकारों ने भी अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला लिया था।

Facebook



