सांसद राकेश सिंह ने किया 6500 रेमडेसिविर और 4 टैंक ऑक्सीजन का प्रबंध, इधर BHEL के बाहर ऑक्सीजन के लिए लगी लंबी कतार | MP Rakesh Singh arranges 6500 Remedisvir and 4 tanks of oxygen, long queue for oxygen outside BHEL

सांसद राकेश सिंह ने किया 6500 रेमडेसिविर और 4 टैंक ऑक्सीजन का प्रबंध, इधर BHEL के बाहर ऑक्सीजन के लिए लगी लंबी कतार

सांसद राकेश सिंह ने किया 6500 रेमडेसिविर और 4 टैंक ऑक्सीजन का प्रबंध, इधर BHEL के बाहर ऑक्सीजन के लिए लगी लंबी कतार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : April 22, 2021/12:40 pm IST

भोपाल /जबलपुर। ऑक्सीजन को लेकर बीएचईएल के बाहर लंबी कतार लगी हुई है, मरीजों के परिजन और अस्पताल प्रबंधन ऑक्सीजन नहीं मिलने पर परेशान हो रहे है, बीएचईएल प्रबंधन की ओर से भी सही जवाब नहीं मिल पा रहा है, जिससे परेशानी और बढ़ रही है।

read more:शादी समारोह के लिए मिलेगी केवल दो घंटे की अनुमति, ज्यादा समय लिया तो देना होगा 50 हजार रुपए

इधर जबलपुर में सांसद राकेश सिंह ने ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की व्यवस्था की है, 6500 रेमडेसिविर और 4 टैंक ऑक्सीजन की व्यवस्था बीजेपी सांसद ने की है, उन्होंने जिला प्रशासन को 4800 रेमडेसिविर की पहली खेप सौंपी है। भिलाई स्टील प्लांट से 4 टैंक ऑक्सीजन मिलने का उन्होंने दावा किया है, आज शाम भिलाई से 1 टैंक लिक्विड ऑक्सीजन आएगी । बता दें कि सांसद राकेश सिंह खुद भी कोरोना संक्रमित हैं ।

read more: जिसने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है, उनकी संक्रमित …