नगरीय निकाय चुनाव : कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, सर्वांगीण विकास का किया वायदा

नगरीय निकाय चुनाव : कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, सर्वांगीण विकास का किया वायदा

  •  
  • Publish Date - December 18, 2019 / 11:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

धमतरी । मतदान के ठीक तीन दिन पहले कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है। घोषणा पत्र जारी करने के लिए पीसीसी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल धमतरी पहुंचे। इस दौरान पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा और अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- निर्भया के दो​षी के वकील बोले- फांसी इसलिए दी जा रही है क्योंकि वह …

घोषणा पत्र को वचन पत्र के नाम से जारी किया गया है। वचन पत्र में दावा किया गया है कि शहर के सर्वांगीण विकास के लिए काम किया जाएगा। समाज के हर वर्ग को साथ लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- CAA के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को थमाया…

वचन पत्र के मुताबिक शहर में आधुनिक बस स्टैंड, आक्सीजोन, शौचालय हर जगह सीसीटीवी कैमरे, स्टेडियम जैसे सुविधाएं उपलब्ध कराने का वचन जनता को दिया गया है।