अयोध्या के राम मंदिर निर्माण में नर्मदा नदी भी देंगी योगदान ! उत्साही युवकों ने इस तरह किया इंतजाम

अयोध्या के राम मंदिर निर्माण में नर्मदा नदी भी देंगी योगदान ! उत्साही युवकों ने इस तरह किया इंतजाम

  •  
  • Publish Date - July 29, 2020 / 05:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

होशंगाबाद। अयोध्या में पांच अगस्त को होने वाले राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन में मां नर्मदा का पवित्र जल और नर्मदा की माटी भी शामिल की जाएगी।

ये भी पढ़ें- राफेल को भारत लाने में वायुसेना के इस अफसर ने निभाई अहम भूमिका, कश्…

मंगलवार को होशंगाबाद के युवाओं ने नर्मदा नदी के जल को एक बोतल में भरकर और एक थैली में मां नर्मदा की माटी को कोरियर सेवा के जरिए राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के पते पर अयोध्या भेजी है।

ये भी पढ़ें- इस राज्य के 3.5 लाख सरकारी कर्मचारियों को झटका, मोबाइल भत्ते में कट…

नर्मदापुरम युवा मंडल के अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने बताया कि देश की विभिन्न पवित्र नदियों का जल व माटी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन के लिए पहुंच रही है। हमारी जीवन रेखा मां नर्मदा का भी कुछ अंश मंदिर निर्माण के भूमिपूजन में लगे, इसलिए युवाओं ने विवेकानंद घाट पर मां नर्मदा का पूजन पाठ कर नर्मदा का जल और नर्मदा घाट की की माटी अयोध्या भेजी है।