185 गांव तक पहुंचेगा नर्मदा का जल, कैबिनेट मंत्री ने किया विपक्ष पर पलटवार

185 गांव तक पहुंचेगा नर्मदा का जल, कैबिनेट मंत्री ने किया विपक्ष पर पलटवार

  •  
  • Publish Date - July 19, 2020 / 06:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

इंदौर। सांवेर उपचुनाव के लिए नर्मदा जल बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। सांवेर में नर्मदा जल लाने की परियोजना के मुद्दे पर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कांग्रेस को जवाब दिया है। मंत्री सिलावट ने कहा कि कांग्रेस इस संबंध में बेबुनियाद आरोप लगा रही है।

यह भी पढ़ें- नक्सलियों का कबूलनामा : बीते एक साल में मुठभेड़ में मारे गए 50 से अधिक साथी

मंत्री सिलावट ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की वजह से नर्मदा, सांवेर तक पहुंचेगी। नर्मदा को मालवा में लाने के लिए बीजेपी ने ही कदम उठाए थे। जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि सांवेर के 185 गांव तक नर्मदा का पानी पहुंचाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- शहर में 129 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 24 घंटों में 4 की मौत

बता दें कि कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सांवेर में नर्मदा को लाने की परियोजना कांग्रेस के कार्यकाल में शुरू हुई थी।