त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लापरवाही, 2 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लापरवाही, 2 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

  •  
  • Publish Date - February 13, 2020 / 02:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

बालोद । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लापरवाही बरतने वाले जिले के 2 अधिकारियों पर बालोद जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए कराण बताओ नोटिस जारी किया है।

ये भी पढ़ें- असम की NRC लिस्ट का डाटा गायब होने से मचा हड़कंप, सवालों से घिरा गृ…

गुरूर ब्लॉक के रिटर्निग अधिकारी डिप्टी कलेक्टर हितेश्वरी बाधे और सहायक रिटर्निग अधिकारी एन.आर.सिन्हा को कलेक्टर ने नोटिस जारी किया है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली ने कहा ‘आप’ ही Valentine तो केजरीवाल ने भी कह दिया I LOVE YOU

बता दें कि ग्राम पंचायत अरमरीकला के वार्ड क्रमांक 5 में पंच पद के लिये आरक्षित पिछड़ा वर्ग की जगह अनुसूचित जनजाति वर्ग के प्रत्याशी के भरे नामांकन फार्म को मान्य किया गया और संम्बधित अभ्यर्थी चुनाव लड़कर विजयी घोषित भी हो गया, इसे निर्वाचन जैसे कार्य में गंभीर लापरवाही मानी गई है।