पटवारी के सामने घुटने टेकने वाले अधिकारियों का तबादला, पूर्व सीएम कमलनाथ ने दोहरे मापदंड का लगाया आरोप | Officers who kneel before Patwari transferred Former CM Kamal Nath accused of double standards

पटवारी के सामने घुटने टेकने वाले अधिकारियों का तबादला, पूर्व सीएम कमलनाथ ने दोहरे मापदंड का लगाया आरोप

पटवारी के सामने घुटने टेकने वाले अधिकारियों का तबादला, पूर्व सीएम कमलनाथ ने दोहरे मापदंड का लगाया आरोप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : June 14, 2020/1:39 am IST

इंदौर। धरने के दौरान पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के सामने घुटने टेकने वाले अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। SDM राकेश शर्मा को सामान्य प्रशासन विभाग भेजा गया है।

ये भी पढ़ें- मानहानि मामले में पूर्व सीएम जोगी के वकील से हाईकोर्ट ने पूछा- केस आगे चलानी है या नहीं? दो हफ्ते में

CSP डी के तिवारी को पुलिस मुख्यालय भोपाल स्थानांतरित किया गया है।वहीं इस मामले में पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर दोहरे मापदंड का आरोप लगाया है। कांग्रेस का आरोप है कि कांग्रेस का शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया था, बावजूद इसके एफआईआर दर्ज करना प्रदेश सरकार के दोहरे मापदंड को दिखाता है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीटकर कहा कि प्रदेशभर में भाजपा के लोग निरंतर कोरोना के प्रोटोकाल व गाइडलाइन का मज़ाक़ उड़ा रहे हैं। जमकर राजनैतिक आयोजन कर रहे हैं। उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है और उन्हें छूट दी जा रही है। दूसरी तरफ़ कांग्रेस के लोग,जब कोई भी कार्यक्रम अनुमति लेकर करना चाहे तो भी उन्हें अनुमति नहीं दी जा रही है।  शिवराज सरकार में यह कैसा दोहरा मापदंड है। नियमों का पालन सभी के लिये एक समान होना चाहिए।  इंदौर में कांग्रेस के लोगों पर प्रदर्शन के दौरान हुई कार्रवाई की पूर्व सीएम कमलनाथ ने  निंदा करते हुए कहा कि शांतिपूर्वक धरने पर बैठे कांग्रेस के विधायकों पर दर्ज प्रकरण बेहद निंदनीय है। कांग्रेस इस तरह के दोहरे मापदंड व दमनकारी कार्रवाई पर चुप नहीं बैठेगी,सड़कों पर आकर इसका विरोध करेगी।
<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">इंदौर में
कांग्रेस के लोगों पर प्रदर्शन के दौरान हुई कार्यवाही और आज शांतिपूर्वक
धरने पर बैठे कांग्रेस के विधायकों पर दर्ज प्रकरण बेहद
निंदनीय।<br>कांग्रेस इस तरह के दोहरे मापदंड व दमनकारी कार्यवाही पर
चुप नहीं बैठेगी और सड़कों पर आकर इसका विरोध
करेगी।<br>3/3</p>&mdash; Office Of Kamal Nath
(@OfficeOfKNath) <a
href="https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1271844888703913984?ref_src=twsrc%5Etfw">June
13, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">दूसरी तरफ़
कांग्रेस के लोग , जब कोई भी कार्यक्रम अनुमति लेकर करना चाहे तो भी उन्हें
अनुमति नहीं।<br>शिवराज सरकार में यह कैसा दोहरा मापदंड ? नियमो का
पालन सभी के लिये एक समान होना चाहिये।<br>2/3</p>&mdash;
Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) <a
href="https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1271844886753546241?ref_src=twsrc%5Etfw">June
13, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">प्रदेश भर में
भाजपा के लोग निरंतर कोरोना के प्रोटोकाल व गाइडलाइन का मज़ाक़ उड़ा रहे है
, जमकर राजनैतिक आयोजन कर रहे है।<br>उन पर कोई कार्यवाही नहीं की
जा रही है और उन्हें छूट दी जा रही है।<br>1/3</p>&mdash;
Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) <a
href="https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1271844884144631819?ref_src=twsrc%5Etfw">June
13, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में तीसरी बार मिले एक ही दिन में 100 से अधिक नए कोरोना मरीज, आज 105

बता दें कि  मध्यप्रदेश में धरने पर बैठे पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के सामने घुटनों के बल बैठे अधिकारी नजर आए थे, इसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया था। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी समेत 4 कांग्रेस नेता राजवाड़े पर धरना दे रहे थे। इस दौरान उन्हे धरने से उठाने के लिए एसडीएम राकेश शर्मा और सीएसपी डी के तिवारी घुटनों के बल बैठे नजर आए थे।

ये भी पढ़ें: जबलपुर में कोरोना से हुई 13वीं मौत, 308 पहुंची कुल संक्रमितों की संख्या, रविवार को होगा टोटल लॉकड…

बता दें कि इस समय राजनीति फिर से चरम पर है, ऐसे में प्रदेश के अधिकारी भी इस राजनीति के चक्कर में खरी खोटी सुन रहे हैं। सुदर्शन गुप्ता की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी धरना दे रहे थे। हालाकि अब उन्होंने धरना खत्म कर दिया है। लेकिन धरने के ​दौरान पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, विधायक संजय शुक्ला और विशाल पटेल को समझाइश देने अधिकारी पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें: प्रदेश में बीजेपी के एक और बड़े नेता का ऑडियो वायरल, कांग्रेस ने कह…

सोशल डिस्टेसिंग के कारण सुदर्शन गुप्ता पर मामूली धारा में कार्रवाई के विरोध में वे धरने पर बैठे थे। आखिरकार अधिकारियों को जीतू पटवारी के सामने झुकना पड़ा, इस दौरान जीतू पटवारी ने अधिकारियों को खरी-खोटी भी सुनाई।

ये भी पढ़ें: कोरोना को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ का तंज, मरीजों की चिंता छोड़ उपचुन…