दिवाली के पहले किसान की खुली किस्मत, जमीन ने उगला जेम्स क्वालिटी का हीरा, देखें अनुमानित कीमत

दिवाली के पहले किसान की खुली किस्मत, जमीन ने उगला जेम्स क्वालिटी का हीरा, देखें अनुमानित कीमत

  •  
  • Publish Date - October 29, 2020 / 07:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

पन्ना । हीरे की खान के लिए प्रसिद्ध पन्ना में एक किसान को जेम्स क्वालिटी का डायमंड मिला है।

ये भी पढ़ें- मरवाही में भाजपा ने झोंकी ताकत, जनसभा में आज पूर्व सीएम रमन सहित कई दिग्गज

किसान को मिला जेम्स क्वालिटी का हीरा 7 कैरेट 2 सेंट का है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख है।

ये भी पढ़ें- CM भूपेश बघेल करेंगे मरवाही में चुनावी सभाओं को संबोधित, रमन सिंह समेत बीजेपी के वरिष्ठ

किसान बलबीर सिंह को ये हीरा मिला था जिसे उसने अधिकृत कार्यालय में जमा करा दिया है।

 

ताजा खबर