बड़ी राहत.. प्लेटफॉर्म टिकट का किराया घटा, रात 12 बजे से लागू, जानें नई कीमत

मामलों में कमी आने के बाद जबलपुर रेल मंडल ने किराए में 40 की कमी की है। जिसके बाद अब पहले की तरह 10 रुपए में प्लेटफॉर्म टिकट मिलेगा।

  •  
  • Publish Date - November 26, 2021 / 08:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

जबलपुर। कोरोना के कारण भीड़ कम करने के लिए प्लेटफॉर्म बढ़ाया गया था। वहीं अब कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद जबलपुर रेल मंडल ने किराए में 40 की कमी की है। जिसके बाद अब पहले की तरह 10 रुपए में प्लेटफॉर्म टिकट मिलेगा।

यह भी पढ़ें: पैसों की लालच में कलयुगी पिता ने जीवित बेटी का बनवाया मृत्यु प्रमाण पत्र, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

जबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी स्टेशनों में नई कीमत रात 12 बजे से लागू हो गई। उल्लेखनीय है कि भारतीय रेलवे ने हाल ही में सभी ट्रेनों से स्पेशल का टैग हटाया है। जिसके बाद ट्रेनों के किराए में भी कमी की है। वहीं अब प्लेटफॉर्म टिकट का किराया पहले की तरह लागू होने से लोगों को बड़ी राहत मिली है।

यह भी पढ़ें: पारिवारिक विवाद से परेशान महिला ने वॉटरफॉल में लगाई छलांग, गोताखोरों ने ऐसे बचाई जान, देखें वीडियो