आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती, पीएम मोदी, सोनिया गांधी सहित इन नेताओं ने भी दी श्रद्धांजलि

आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती, पीएम मोदी, सोनिया गांधी सहित इन नेताओं ने भी दी श्रद्धांजलि

  •  
  • Publish Date - November 19, 2019 / 03:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

नई दिल्ली: भारत की पहली महिला प्रधानमत्री इंदिरा गांधी की आज 102वीं जयंती है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि समर्पित की है। वहीं, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्हें समाधि स्थल शक्ति स्थल पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की है। हालांकि इस बार राहुल गांधी समाधि स्थल पर नहीं दिखे, जबकि पिछली बार उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

Read More: आखिर कहां गए 42 लाख हेक्टेयर जमीन, तहसीलदारों को तलाशी के लिए मिला 10 दिनों का अल्टीमेटम

Read More: छत्तीसगढ़ में 27 दिसंबर से राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन, दूसरे राज्यों को न्योता देने जाएंगे प्रदेश के मंत्री

पीएम मोदी ने ट्वीट कर इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि हमारी पूर्व पीएम श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी जयंति पर श्रद्धांजलि।

Read More: रैगिंग के मामले में मध्यप्रदेश देश में तीसरे नंबर पर, MNIT में जूनियर छात्रों से शराब का पैग बनावाने का आरोप

Read More: आचार संहिता लगने से पहले पंचायत पदाधिकारियों को करना होगा बकाया राशि का भुगतान, वरना नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि देश आज जिस पराक्रम, कठोर निर्णायक क्षमता, दूरदृष्टि से परिपूर्ण एक कुशल नेतृत्व की कमी महसूस कर रहा है, बस इन्हीं सबका सम्मिश्रण थीं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी। आज उनके जन्मदिन के अवसर पर देश उन्हें श्रद्धापूर्वक याद कर रहा है। ऐसी शक्ति को कोटि कोटि नमन।

Read More: सुपेबेड़ा ही नहीं 10 जिलों के 281 गांवों के ग्रामाीण पी रहे हैं फ्लोराइड युक्त पानी, सांसद रामविचार नेताम ने सदन में उठाया मुद्दा

Read More: बालोद-बेमेतरा प्रवास पर सीएम भूपेश बघेल, इन कार्यक्रमों में होंगे शमिल, जानिए दिनभर का शेड्यूल

ज्ञात हो कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर, 1917 को इलाहाबाद में हुआ था। वे दो अलग-अलग अवधि में 15 वर्षों से अधिक समय तक देश की प्रधानमंत्री रहीं। 31 अक्टूबर, 1984 को उनकी हत्या कर दी गई थी।

Read More: खैर नहीं बिचौलियों की, दूसरे राज्यों से धान लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने वालों पर नजर रखेगी सरकार की ये स्पेशल टीम