अपराध पर लगाम लगाने भोपाल, इंदौर में लागू होगी पुलिस कमिश्नर प्रणाली, मुख्यमंत्री शिवराज का ऐलान

Police commissioner system : उन्होंने कहा कि पुलिस अभी बेहतर काम कर रही है लेकिन पुलिस की चुनौतियां बढ़ी हैं।

  •  
  • Publish Date - November 21, 2021 / 01:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है। उन्होंने कहा कि अभी केवल भोपाल और इंदौर में ये सिस्टम लागू होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस अभी बेहतर काम कर रही है लेकिन पुलिस की चुनौतियां बढ़ी हैं।

यह भी पढ़ें : Swachh Survekshan Awards 2021: स्वच्छता में Chhattisgarh अव्वल, मिला सबसे स्वच्छ राज्य का Award

इससे अपराधियों पर और बेहतर ढंग से काबू पाया जा सकेगा। शहरी जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है। इसलिए भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली को लागू किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : ड्यूटी के दौरान रेस्टोरेंट में बैठकर शराब पीते नजर आए आरक्षक, वायरल हुआ वीडियो

आपको बता दें कि पुलिस कमिश्नर प्रणाली के लागू होने पर पुलिस को कई अधिकार और मिल जाएंगे। इसमें धरना, प्रदर्शन की अनुमति से लेकर शस्त्र लायसेंस देने के अधिकार मिल जाएंगे। अपराध नियंत्रण के लिए अपराधियों के खिलाफ NSA, जिला बदर की कार्रवाई भी पुलिस के पास आ जाएगी।

यह भी पढ़ें : पति से अलग होने के बाद पूर्व पोर्न एक्ट्रेस मियां खलीफा ने इस अंदाज में बॉयफ्रेंड को किया Kiss, वायरल हुआ वीडियो