कोंडागांव। स्वास्थ्य और पोषण के मामले में नीति आयोग ने डेल्टा रैंकिंग जारी की है जिसमें कोंडागाव को देश में दूसरी रैंक मिली है। वहीं दूसरे नंबर पर रहा बीजापुर 20वें नंबर पर पहुंच गया है। कोंडागांव स्वास्थ्य के जिले में स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं और संस्थागत प्रसव पर ध्यान दिया गया। वहीं कोंडागांव में जिलेभर के सभी स्कूलों में बिजली और शौचालय का इंतजाम कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें:वनडे सीरीज: भारत-ऑस्ट्रेलिया का दूसरा मुकाबला आज, भारत जीता तो लगेगा जीत का चौका
कोंडागांव में 83.68 फीसदी गर्भवती महिलाओं की नियमित स्वास्थ्य की जांच और टीकाकरण किया जाता है। इसके साथ ही महिलाओं को खून की कमी ना हो इसके लिए समय-समय पर जांच किया जाता है। जिसका परिणाम है कि करीब 80 फीसदी प्रसव कोंडागांव सुरक्षित कराया गया।
वहीं शिक्षा की तरफ भी स्कूलों में विशेष ध्यान दिए गए। अब बच्चों को स्कूलों में शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छ पानी, बिजली और शौचालयों के बेहतर इंतजाम किए गए हैं।कृषि और जल संसाधन में कोंडागांव 4.6 अंक के साथ 15वें नंबर पर रहा।