शुद्ध के लिए युद्ध : मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई में राजधानी ने मारी बाजी, प्रदेशभर में अब तक 11 हजार सैंपल किए गए कलेक्ट

शुद्ध के लिए युद्ध : मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई में राजधानी ने मारी बाजी, प्रदेशभर में अब तक 11 हजार सैंपल किए गए कलेक्ट

  •  
  • Publish Date - January 11, 2020 / 10:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

भोपाल। सीएम कमलनाथ के निर्देश पर शुरू हुए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में राजधानी भोपाल से बाजी मारी है। मिलावटखोरों पर कार्रवाई के लिए शुरू हुई खाद्य सामग्री की सैंपलिंग में भोपाल नंबर वन आया है। स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट की समीक्षा बैठक में जानकारी रखी गई कि प्रदेशभर में अब तक 11 हजार से अधिक नमूनों के सैंपल लिए गए हैं। इनमें सबसे अधिक भोपाल से सात सौ नमूने लिए गए हैं, जो प्रदेश के किसी भी जिले में सबसे अधिक हैं।

ये भी पढ़ें- ऑक्सीजन प्लांट में बड़ा विस्फोट, 6 लोगों की मौत, 15 लोगों की हालत ग…

खाद्य सामग्री की सैंपलिंग में दूसरे नंबर पर ग्वालियर तो इंदौर तीसरे नंबर पर है। इसके बाद उज्जैन, देवास, मुरैना, सिवनी, कटनी का नंबर है। वहीं बालाघाट, अलीराजपुर, अशोकनगर, सीधी, नीमच, मंदसौर, शाजापुर जैसे जिले सैंपलिंग कलेक्शन में पिछड़ गए हैं। मंत्री ने ऐसे जिलों को सैंपल बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें- PM मोदी कोलकता में धरोहर इमारतों को राष्ट्र को करेंगे समर्पित, ममता…

इधर, कांग्रेस का कहना है कि कार्रवाई इससे भी अधिक तेज गति से संचालित की जाएगी। वहीं बीजेपी का तर्क है कि आंकड़े कुछ भी हों, लेकिन कार्रवाई नजर नहीं आ रही है।