रायपुर : बस रैली रोकने पर ऑपरेटर्स ने की पुलिस के साथ झूमाझटकी, सड़कों पर लगा लंबा जाम

रायपुर : बस रैली रोकने पर ऑपरेटर्स ने की पुलिस के साथ झूमाझटकी, सड़कों पर लगा लंबा जाम

  •  
  • Publish Date - July 8, 2021 / 08:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

रायपुर। किराया बढ़ाने की मांग को लेकर बसऑपरेटर ने रायपुर के पंडरी बस स्टैंड से बसों की रैली निकाली है। बसों की रैली को केनाल रोड चौक पर पुलिस ने रोक लिया है। पुलिसकर्मियों की बस मालिकों के साथ झूमाझटकी हुई है।

पढ़ें- अनुराग ठाकुर ने सूचना और प्रसारण तो अश्विनी वैष्णव ने रेलवे मंत्राल…

बसों की रैली की वजह से पंडरी बस स्टैंड के सामने लंबा जाम लग गया है। जाम से रायपुरवासियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। 

पढ़ें-Oman Banned Flights from 24 countries : इस देश ने भारत, पाकिस्तान समेत 24 देशों 

बता दें कि किराया बढ़ाने और ऑफ रोड बसों की टैक्स माफी की मांग को लेकर बस ऑपरेटर्स ने मोर्चा खोल दिया है। बस ऑपरेटर्स ने आज बस रैली निकालकर जनप्रतिनिधियों को जगाने की कोशिश  की है। ऑपरेटर्स ने 13 जुलाई से बसें नहीं चलाने का ऐलान किया  है। 

पढ़ें- राज्य के कई जिलों में आज भी बरसेंगे बदरा, बारिश से लोगों को गर्मी से मिली निजात

बस ऑपरेटर्स पेट्रोट-डीजल के लगातार बढ़ते दामों के बाद लंबे समय से यात्री बसों का किराया बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। बुधवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर गुरुवार को बसों की रैली निकालने की अनुमति मांगी है।

पढ़ें- नहीं रहे पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह, कोरोना को दो बार …

बस रैली के बाद 12 जुलाई को बूढ़ातालाब रायपुर में एक दिवसीय महाधरना दिया जाएगा। 13 जुलाई को पूरे प्रदेश की बस अनिश्चितकाल के लिए खड़े कर दिए जाएंगे।

पढ़ें- NTPC सीपत में हादसा, यूनिट 5 का बॉयलर फटा, 500 मेगा…

इसके बाद भी यदि मांगे नहीं मांगी गई तो 14 जुलाई को खारून नदी में प्रदेश के सभी बस ऑपरेटर जल समाधि लेंगे।

पढ़ें- पीएम मोदी विज्ञान और प्रौद्योगिकी तो अमित शाह संभा..