शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, गुरुवार को 10 बजे पहुंचेंगे भोपाल

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, गुरुवार को 10 बजे पहुंचेंगे भोपाल

  •  
  • Publish Date - July 1, 2020 / 03:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश में शिवराज कैबिनेट के विस्तार के लिए गुरुवार 11 बजे का समय तय किया गया है। बताया जा रहा है कि नए मंत्रियों की शपथ ग्रहण समारोह में ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे। इसी बात ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर दो दिवसीय भोपाल दौरे पर आने की जानकारी दी है।

Read More: पुलिस विभाग के 12 अधिकारियों-कर्मचारियों की PHQ में वापसी, ACB/EOW से भेजे गए वापस, देखिए सूची

सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा है कि दो दिवसीय दौरे पर भोपाल पहुंच रहा हूं। मंत्रिमंडल विस्तार कार्यक्रम में उपस्थित होने के बाद कार्यकर्ताओं से मुलाकात करूंगा।

Raed More: खुशखबरी: पर्यटकों के लिए खोला गया गोवा, होटलों को काम शुरू करने की मिली अनुमति, जाने से पहलेे पढ़ें ये नियम

बता दें कि शिवराज कैबिनेट में शामिल होने वाले नए मंत्रियों को सीएम हाउस से फोन भी जाना शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि इमरती देवी, प्रद्युम्न सिंह तोमर, महेंद्र सिंह सिसोदिया, रमेश मेंदोला और प्रभुराम चौधरी चौधरी को सीएम हाउस से फोन किया गया था।

Read More: मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना मरीज की मौत, आज कुल 81 नए मामले आए सामने, 53 डिस्चार्ज