जुलाई से शुरु हो जाएंगी रेगुलर क्लासेस, मंत्री सारंग ने लंबित बैकलॉग की परीक्षाएं जल्द आयोजित कराने दिए निर्देश

जुलाई से शुरु हो जाएंगी रेगुलर क्लासेस, मंत्री सारंग ने लंबित बैकलॉग की परीक्षाएं जल्द आयोजित कराने दिए निर्देश

  •  
  • Publish Date - June 16, 2021 / 12:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

भोपाल। प्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद राज्य सरकार ने बड़ा फैसला किया है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ऐलान किया है कि मेडिकल, पैरामेडिकल, नर्सिंग कोर्स की क्लासेस जुलाई से शुरू हो जाएंगी।

ये भी पढ़ें- कोवैक्सीन में गाय के बछड़े का सीरम हुआ इस्तेमाल? कांग्रेस के सवाल पर भारत बायोटेक ने दी

समीक्षा बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं। मंत्री सारंग ने समीक्षा बैठक में निर्देश दिए हैं कि कक्षाएं शुरू होने से पहले सभी विद्यार्थियों का वैक्सीनेशन होना चाहिए ।

ये भी पढ़ें- एनजीटी का वेव सिटी परियोजना में पर्यावरणीय उल्लंघनों पर रिपोर्ट दाख…

मध्यप्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी को लंबित बैकलॉग की परीक्षाएं जल्द ही करवानी होगी । चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने साफ किया है कि जुलाई से ऑनलाइन पढ़ाई बंद हो जाएंगी। इसके स्थान पर फिजिकल अटेंडेंस के साथ क्लासेस शुरु हो जाएंगी।