छत्तीसगढ़ में 34 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, आज कुल 101 नए मामले आए सामने

छत्तीसगढ़ में 34 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, आज कुल 101 नए मामले आए सामने

  •  
  • Publish Date - June 29, 2020 / 05:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, यहां रोजाना दर्जनों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच प्रदेश में 34 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि दुर्ग से 21, बलौदाबाजार से 08,रायपुर से 05 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही आज कुल 101 मामले सामने आए हैं।

Read More: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शाम 4 बजे देश को करेंगे संबोधित

मिली जानकारी के अनुसार आज प्रदेश के दुर्ग से 30 जशपुर से 25, बलौदाबाजार से 08, गरियाबंद से 6, रायपुर से 10, राजनांदगांव से 5, बेमेतरा, दंतेवाड़ा और सुकमा से 2-2, कबीरधाम, कोरबा, नारायणपुर, जांजगीर और बालोद से 1-1 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।

Read More: सीनियर एडवोकेट केके वेणुगोपाल बने रहेंगे अटॉर्नी जनरल, एक साल बढ़ा कार्यकाल 

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 2795 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की सख्या 632 हो गई है। वहीं, अब तक प्रदेश में 2150 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

Read More: अनलॉक 2 की गाइडलाइन: स्कूल-कॉलेज समेत धार्मिक समारोहों पर जारी रहेगा प्रतिबंध… देखिए