Collector issued notice to the principals of 18 schools and asked for show cause explanation
सक्ति। कलेक्टर ने बीईओ व प्राचार्यों की बैठक ली और साप्ताहिक मूल्यांकन न लिए जाने पर प्राचार्य को फटकार लगाई है। इसके साथ ही परीक्षा परिणाम कमजोर आने पर 18 स्कूलों के प्राचार्यों को नोटिस जारी कर कारण बताओ स्पष्टीकरण मांगी गई है।
कलेक्टर कार्यालय कक्ष में कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी व प्राचार्यों की बैठक ली गई। इस बैठक में साप्ताहिक मूल्यांकन कार्यो में लापरवाही को लेकर दतौद प्राचार्य को कड़ी फटकार लगाई।साथ ही परीक्षा परिणाम कमजोर आने वाले बालपुर , सिंघीतराई , पेंड्री , बालक हसौद , सीपत , कैथा , पिहरिद , कुरदा पोरथा सहित 18 स्कूलों के प्राचार्यों को नोटिस जारी कर कारण बताओ कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। IBC24 से नेतराम बघेल की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें