#SayNotoPlastic: प्लास्टिक बैग को अलविदा कर जुड़ें IBC24 के ‘सेल्फी विथ थैला’ कैंपेन से

#SayNotoPlastic: प्लास्टिक बैग को अलविदा कर जुड़ें IBC24 के 'सेल्फी विथ थैला' कैंपेन से

  •  
  • Publish Date - September 25, 2019 / 04:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

रायपुर: प्लास्टिक से पर्यावरण को हो रहे नुकसान को ध्यान में रखते हुए हमारे चैनल IBC24 ने #SayNotoPlastic कैंपेन चलाया है। इस कैंपेन के तहत IBC24 लोगों से प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपील कर रहा है। साथ ही लोगों को प्रात्साहित करने के लिए IBC24 ने प्लास्टिक को अलविदा कहने के बाद कपड़े का थैला इस्तेमाल करने वालों की सेल्फी चैनल में दिखाने का फैसला लिया है ताकि और लोगों तक ये संदेश पहुंच सके। तो चलिए इस कैंपेन से आप भी जुड़िए और अगर आपने भी प्लास्टिक को कह दिया है ना और इस्तेमाल कर रहे हैं कपड़े का थैला, तो थैले के साथ सेल्फी लेकर हमें भेजें। आपकी सेल्फी आपके भरोसेमंद चैनल IBC24 पर दिखाई जाएगी।

<iframe src=”https://www.facebook.com/plugins/video.php?href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2FIBC24%2Fvideos%2F2202220940076616%2F&show_text=0&width=560″ width=”560″ height=”314″ style=”border:none;overflow:hidden” scrolling=”no” frameborder=”0″ allowTransparency=”true” allowFullScreen=”true”></iframe>