भोपाल। कोरोना महामारी के मद्देनजर मध्यप्रदेश में स्कूल, कॉलेज एवं शिक्षण संस्थाएं आगामी आदेश तब नहीं खुलेंगे। वहीं दूसरी ओर स्कूल शिक्षा विभाग सत्र 2020-21 में शाला प्रारंभ करने के सम्बन्ध में अभिभावक, स्कूल प्रबंधन, NGO, शिक्षाविद एवं छात्र छात्राओं से सुझाव आमंत्रित किए हैं।
Read More News: छत्तीसगढ़ में मिले 51 नए कोरोना मरीज, 21 संक्रमित अकेले राजधानी से, 886 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या
इस लिंक http://educationportal.mp.gov.in/Feedback/Public/RegisterUser.aspx पर जाकर कर स्कूल शिक्षा विभाग को अपना सुझाव दे सकते हैं। इसके साथ ही राजधानी भोपाल-इंदौर-उज्जैन में नगर निगम सीमा में सिर्फ 50 फीसदी स्टाफ की उपस्थिति में कार्यालय खोलने के निर्देश है।
Read More News: कांग्रेस विधायक दल की बैठक में गायब रहे 6 विधायक, इधर निर्दलीय MLA पहुंचे बीजेपी मुख्यालय
वहीं दूसरे जिलों में 100% स्टाफ के साथ विश्वविद्यालय और कॉलेज के कार्यालय खोलने के निर्देश है। बता दें कि राजधानी भोपाल, इंदौर और उज्जैन में कोरोना के मामले थम नहीं रहे हैं। यहां हर दिन औसतन 60 से 50 नए मरीज मिल रहे हैं।
Read More News: प्रदेश का ये जिला हुआ कोरोना मुक्त, सभी 25 मरीज हुए स्वस्थ, 7 दिन से नहीं मिला एक भी मरीज
#COVID19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए केन्द्रीय गृह मंत्रालय एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार समस्त शैक्षणिक संस्थाओं को मार्च 2020 से बंद कर दिया गया था। इस महामारी के नियंत्रण के पश्चात् शैक्षणिक संस्थाएँ पुन: प्रारंभ करने पर विचार किया जा रहा है।#JansamparkMP pic.twitter.com/NP5tZwJfv7
— Jansampark MP (@JansamparkMP) June 17, 2020
इसके अलावा भोपाल नगर निगम क्षेत्र में सभी दुकानें सप्ताह में पांच दिन तथा इंदौर एवं उज्जैन नगर निगम क्षेत्र में जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति के परामर्श के अनुरूप खुलेंगी। इन नगर निगम की सीमा के बाहर स्थित सभी प्रकार की दुकानें सामान्य स्थिति में खुली रहेंगी।
Read More News: चीन का नाम नहीं लेने पर भड़के राहुल गांधी, रक्षा मंत्री से कहा- भारतीय सेना का अपमान क्यों किया? पूछे 5 सवाल :