एसडीएम- फूड इंस्पेक्टर ने स्वयंसेवी समूह में मारा छापा, गरीबों को बांटने आए चावल में 20 क्विंटल की कमी | SDM - Food Inspector raids volunteer group There is a shortage of 20 quintals in rice to distribute to the poor

एसडीएम- फूड इंस्पेक्टर ने स्वयंसेवी समूह में मारा छापा, गरीबों को बांटने आए चावल में 20 क्विंटल की कमी

एसडीएम- फूड इंस्पेक्टर ने स्वयंसेवी समूह में मारा छापा, गरीबों को बांटने आए चावल में 20 क्विंटल की कमी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : April 25, 2020/7:54 am IST

बलौदाबाजार। एसडीएम और फूड इंस्पेक्टर ने टीम सहित कर्मा माता महिला समूह के प्रमुख कार्यालय पर छापा मारा है।

ये भी पढ़ें- आवश्यक सेवाओं को छोड़कर राजधानी पुलिस बंद करवा रही सभी दुकानें, राज्य शासन

स्थानीय लोगों की शिकायत पर पर सोसाइटी में छापा मारा गया । दरअसल स्थानीय लोगों ने अपनी शिकायत में कहा था कि देर रात सोसायटी खोलकर संचालक किसी बड़ी हेरफेर को अंजाम देता है।

ये भी पढ़ें- केंद्रीय कैबिनेट सचिव की राज्यों के साथ अहम बैठक, दुकानों को खोलने के आदेश

शिकायत के बाद जब एसडीएम और फूड इंस्पेक्टर ने टीम ने सोसाइटी में छापा मारा तो यहां गरीबों को बांटने आए चावल में 20 क्विंटल की कमी पाई गई है। प्रशासनिक अधिकारी सोसाइटी संचालकों से पूछताछ कर रहे हैं।