ग्वालियर। ग्वालियर चंबल संभाग में पिछले साल यानि 2 अप्रैल को 2018 की घटना को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सख्ती के मूड में है। प्रशासन ने 2 अप्रैल के मद्देनजर अभी से पूरे जिले में धारा 144 लगा दी है। साथ ही उपद्रव फैलाने वाले 250 लोगों को चिन्हित किया है। इसके अलावा 13 लोगों के खिलाफ जिलाबदर करने की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें:पीएम मोदी नमो एप के जरिए 500 जगह करेंगे कार्यकर्ताओं से चर्चा
दरअसल पिछले साल की 2 अप्रैल 2018 की रात को ग्वालियर चंबल संभाग में एससीएसटी बिल को लेकर हिंसा भड़क गई थी। जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी। जिसको लेकर प्रशासन ने इस बार 2 अप्रैल को लेकर अपना पूरा एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने डबरा, ठाठीपुर, मुरार, गोला का मंदिर को संवेदनशील क्षेत्रों में रखा है। इसके साथ प्रशासन ने 2 अप्रैल को इंटरनेट सेवाओं को बंद करने पर भी विचार कर रहा है।
ये भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में सीआरपीएफ कैम्प के पास कार में विस्फोट
किसी प्रकार की हताहत ना हो, इससे निपटने के लिए प्रशासन से निर्देश जारी किया है कि, पूरे शहर में 2 से 5 अप्रैल तक कोई भी कार्यक्रम आयोजित नही किए जाएंगे, और अगर कोई अति आवश्यक काम है तो उसके लिए पहले प्रशासन से अनुमति लेनी होगी