बलरामपुर। जिले के ग्रामीण इलाकों में नवरात्रि की पर्व परंपरागत उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। घर- घर माता की भक्ति की जा रही है। नवरात्रि के मौके पर जवारे और श्रध्दालुओं के साहसिक करतब देखने को मिल रहे है। महिलाए और पुरुष बाना छेदकर मता के जस गीतों में रमा है।
ये भी पढ़ें– दलाई लामा अस्पताल में भर्ती, सीने में संक्रमण की शिकायत
शहरी-ग्रामीण क्षेत्रों में नवरात्र के मौके पर हर दिन कोई ना कोई आयोजन किया जा रहा है। श्रध्दालु इन आयोजनों के जरिए तरह- तरह से माता का पूजन- अर्चन कर पुण्य लाभ कमा रहे हैं। पूरे क्षेत्र में धर्ममय माहौल बना हुआ है। आने वाली अष्ठमी और नवमी के दिन सभी मंदरों में विशेष आयोजनों की व्यवस्थी भी की जा रही है।