रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज में श्रीलंका लीजेंड्स ने वेस्टइंडीज लीजेंड्स को 5 विकेट से हराया,आज इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच होगी टक्कर

रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज में श्रीलंका लीजेंड्स ने वेस्टइंडीज लीजेंड्स को 5 विकेट से हराया,आज इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच होगी टक्कर

  •  
  • Publish Date - March 7, 2021 / 03:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

रायपुर । राजधानी में रोड सेफ्टी क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड सीरीज का दूसरा दिन भी रोमांच से भरा रहा । हजारों की संख्या में दर्शकों ने दोगुने उत्साह के साथ मैच को जमकर इंजाय किया । वेस्टइंडीज लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स के बीच के खले गए इस मैच में क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों के दीदार के लिए फैंस की बेताबी देखते बनी । पूरे मैच में चौके और छक्कों की बरसात ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया आज इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच टक्कर देखने को मिलेगी।
Reda More: कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अफवाह फैलाना पड़ सकता है भारी, कार्रवाई किए जाने का प्रावधान

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में शनिवार को चौके और छक्कों की बरसात हुई। वेस्टइंडीज लीजेंड्स और श्रीलंका लीजेंड्स, दोनों ही टीमों ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाए, जिसमें ब्रायन लारा ने नाबाद 53 रन बनाए, ड्वेन स्मिथ की 47 रन की आतिशी पारी ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया । श्रीलंका लीजेंड्स को जीत के लिए 158 रन का लक्ष्य दिया गया था, श्रीलंका लीजेंड्स की तरफ से उपुल थरंगा ने सर्वाधिक 53 रन औऱ तिलकरत्ने दिलशान ने 47 रन बनाए । दोनों खिलाड़ियों की शानदार पारी के दम पर श्रीलंका लीजेंडस ने वेस्टइंडीज लीजेंडस को पांच विकेट से हरा दिया।

Read More: फसलों के अवशेष को जलाने पर होगी कार्रवाई, ‘नरवाई’ न जलाने के लिए किसानों को किया जा रहा है प्रेरित

पूरे मैच में चौके और छक्कों की बरसात ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया । दोनों टीमों की तरफ से कुल 39 चौके और 5 छक्के मारे लगे, जिसने मैच देखने पहुंचे लोगों के उत्साह को दोगुना कर दिया ।