स्वाइन फ्लू का कहर, तीन और पॉजिटिव मरीज मिले

स्वाइन फ्लू का कहर, तीन और पॉजिटिव मरीज मिले

स्वाइन फ्लू का कहर, तीन और  पॉजिटिव मरीज मिले
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: March 27, 2019 7:13 am IST

ग्वालियर। शहर में स्वाइन फ्लू का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। डीआरडीई में स्वाइन फ्लू के 4 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच की गई है। जिसमें 3 को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है। इनको मिलाकर ग्वालियर में 1 फरवरी से अब तक 35 मरीजों को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है। तो वहीं अंचल में स्वाइन फ्लू से 9 मरीजों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: IPL 2019: कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला आज

स्वास्थ्य विभाग के आधिकारी इसे मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव के चलते स्वाइन फ्लू का प्रकोप बता रहे हैं। वहीं अगर ग्वालियर शहर के पिछल महीने के आकड़ों की बात करे तो 44 दिन में 5 केस स्वाइन फ्लू पॉजीटिव मिले हैं, जबकि13 दिन में 3 की मौत हो चुकी है। एक्सपर्ट की माने तो हाई वैरूलैंस वायरस होने पर ऐसा होता है। जिसमें वायरस तेजी से शरीर को नुकसान पहुंचाता है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: नोटा के विरोध में RSS, नोटा पर वोट नहीं डालने के लिए चलाएगा अभियान

स्वाइन फ्लू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग का गैर जिम्मेदाराना रवैया लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। वहीं इंदौर में स्वाइन फ्लू का कहर मार्च में भी कम होते दिखाई नहीं दे रहा है। आर्थिक राजधानी इंदौर के जिलेभर में स्वाइन फ्लू से अब तक 42 मौते हो चुकी है। जिसमें से इंदौर शहर के 21 लोग शामिल है। इसके साथ 97 मरीज अभी भी पॉजिटिव बने हुए है।


लेखक के बारे में