युवाओं को मतदान का महत्व समझाने स्वीप की टीम कॉलेजों में चलाएगी ‘‘मोर रायपुर मोर वोट’’ अभियान

युवाओं को मतदान का महत्व समझाने स्वीप की टीम कॉलेजों में चलाएगी ‘‘मोर रायपुर मोर वोट’’ अभियान

  •  
  • Publish Date - March 11, 2019 / 03:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

रायपुर: लोकसभा चुनाव की तरीखों के ऐलान होते ही छत्तीसगढ़ की सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है। वहीं, निर्वाचन आयोग ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। इसी कड़ी में एक और खबर आई है कि ‘‘मोर रायपुर मोर वोट’’ अभियान के तहत स्वीप की टीम युवाओं और नए मतदाताओं को जागरूक करने राजधानी के अलग-अलग कॉलेजों में जाकर मतदान के महत्व को समझाएगी। स्वीप की टीम 12 मार्च को सुबह साढ़े दस बजे छत्तीसगढ कॉलेज से अपने इस अभियान की शुरुआत करेगी।

वहीं, लोकसभा निर्वाचन-2019 के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू प्रदेश के राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के साथ बैठक लेंगे। बैठक में निर्वाचन के संबंध में आवश्यक जानकारी राजनीतिक दलों के साझा की जाएगी। इस दौरान सभी राजनीतिक दल के प्रमुख नेता सहित निर्वाचन आयोग के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।