चख कर देखिए कौन सी मिर्च है सबसे तीखी, कृषि मंत्री करेंगे चिली फेस्टिवल की शुरुआत

चख कर देखिए कौन सी मिर्च है सबसे तीखी, कृषि मंत्री करेंगे चिली फेस्टिवल की शुरुआत

चख कर देखिए कौन सी मिर्च है सबसे तीखी, कृषि मंत्री करेंगे चिली फेस्टिवल की शुरुआत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: February 29, 2020 2:43 am IST

खरगोन। निमाड़ की प्रसिद्ध लाल मिर्च की ब्रांडिंग के लिए आज से खरगोन जिले के कसरावद कृषि उपज मंडी में दो दिवसीय चिली फेस्टिवल का शुभारंभ कृषि मंत्री सचिन यादव करेंगे। चिली फेस्टिवल को लेकर तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है। निमाड़ अंचल में हो रहे इस फेस्टिवल में खरगोन सहित बड़वानी, खण्डवा, बुरहानपुर और धार के किसान सम्मिलित होंगे ।

ये भी पढ़ें- खबर ज़रा हटके : जब CRPF जवानों ने पूरी की स्कूली छात्रों की ख्वाहिश

इस चिली फेस्टीवल में मिर्च की उन्नत किस्मों की प्रदर्शनी, वैज्ञानिक सेमीनार और इनवेस्टर मीट होंगे। इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य मालवा और निमाड़ के मिर्च उत्पादक किसानों को नई दिशा देना तथा वैज्ञानिक पहलुओं से अवगत कराना है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- खबर ज़रा हटके : जब CRPF जवानों ने पूरी की स्कूली छात्रों की ख्वाहिश

कार्यक्रम के पहले सत्र में कृषि मंत्री सचिन यादव, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री अरुण यादव के साथ उद्यानिकी आयुक्त एम. काली दुरई अपना संबोधन देंगे। इसके अलावा नई दिल्ली के बलराज सिंह मिर्च की उत्पादकता विषय पर किसानों को जानकारी देंगे ।


लेखक के बारे में