सरगुजा राजपरिवार की बहू ने सड़कों से उठाया कचरा, आदित्येश्वर और त्रिशाला ने की स्वच्छता की अपील

सरगुजा राजपरिवार की बहू ने सड़कों से उठाया कचरा, आदित्येश्वर और त्रिशाला ने की स्वच्छता की अपील

  •  
  • Publish Date - February 20, 2021 / 04:30 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

अंबिकापुर। सरगुजा राजपरिवार ने सार्थक पहल करते हुए स्वच्छता में हाथ बंटाया है। सरगुजा राजपरिवार के सदस्य सड़क पर निकले और सफाई के लिए लोगों को जागरूक किया ।

ये भी पढ़ें:
 प्याज की महंगाई ने निकाला आंसू! 50 रुपए किलो तक पहुंचे दाम,कब तक मिलेगी राहत?.. जानिए

राजपरिवार ने सड़कों को साफ किया, राजपरिवार की बहू ने खुद कचरा उठाया है। आदित्येश्वर और त्रिशाला सड़कों पर निकले और लोगों से स्वच्छता की अपील की है।

ये भी पढ़ें: भोपाल रेप केस को लेकर सीएम शिवराज पर बरसे राहुल गांधी, कहा- यही है सरकार के ‘…

राजपरिवार के सदस्य दुकानों और घरों में स्वच्छता का महत्व बता रहे हैं।