राज्यसभा सीटों के लिए प्रथम उम्मीदवार पर माथापच्ची जारी, आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक को संबोधित करेंगे पर्यवेक्षक मुकुल वासनिक

राज्यसभा सीटों के लिए प्रथम उम्मीदवार पर माथापच्ची जारी, आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक को संबोधित करेंगे पर्यवेक्षक मुकुल वासनिक

  •  
  • Publish Date - June 17, 2020 / 02:07 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

भोपाल । मध्यप्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटों पर होने वाले चुनावों के पहले कांग्रेस विधायक दल की बड़ी बैठक आज होने जा रही है। विधायक दल की बैठक के लिए बतौर पर्यवेक्षक मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी मुकुल वासनिक आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- राजधानी में पुलिसकर्मियों का तबादला, दो थानों के टीआई भी बदले गए…देखिए सूची

मुकुल वासनिक विधायक दल की बैठक में आलाकमान की तरफ से ये भी इशारा देंगे कि राज्यसभा में दिग्विजय सिंह जाएंगे या फिर फूल सिंह बरैया। हालांकि अब तक कांग्रेस ने ये साफ नहीं किया है कि दोनों ही नेताओं में से प्राथमिकता किसे दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- अब इस पत्रकारिता विश्वविद्यालय की परीक्षाएं भी स्थगित, विश्वविद्यालय ने जारी किए आदेश

वहीं मुकुल वासनिक विधायक दल की बैठक में विधायकों वोट करने के तरीके भी बताएंगे।