मंत्री के सामने विधायक ने कहा- अधिकारी पैसा मांगने आये तो मारेंगे जूता

मंत्री के सामने विधायक ने कहा- अधिकारी पैसा मांगने आये तो मारेंगे जूता

  •  
  • Publish Date - September 12, 2019 / 07:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

बलरामपुर । जिले के रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह ने सार्वजनिक मंच से विवादित बयान दिया है। बलरामपुर जिला मुख्यालय में नवीनीकृत राशनकार्ड का वितरण कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में छत्तीसगढ़ के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- राजधानी में हो रही जिंदा तेंदुए के खरीद-फरोख्त, शावकों को स्कूटी पर…

मंच में सबसे पहले भाषण की शुरुआत विधायक बृहस्पति सिंह ने की, भाषण शुरु होते ही उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर अपशब्दों की बौछार शुरु कर दी ।

ये भी पढ़ें- सेल को हाईकोर्ट की दो टूक, कहा- 1 माह के भीतर करें जमीन की कीमत का …

बृहस्पति सिंह ने अधिकारी एवं कर्मचारियेां पर अभद्र भाषा की उपयोग करते हुए कहा कि अभी भी 15 साल से भाजपा का भूत नहीं उतरा है जिससे वो बेलगाम हो गए हैं, बृहस्पति सिंह ने इसे ठीक करने की बात कही । वहीं उन्होंने सरकार द्वारा किसानों के किए कर्जमाफी पर बयान देते हुए कहा की किसानों को अधिकारी और बैंक प्रबंधन धोखा दे रहे हैं, किसानों का कर्जमाफ होने के बाद भी उनसे पैसे के लिए तगादा किया जा रहा है। ऐसे अधिकारी और कर्मचारियों को जूता मारने और जेल भेजने की बात बृहस्पति सिंह ने खुले मंच से कही। विधायक के विवादास्पद बयान का चौतरफा विरोध हो रहा है ।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/7Tz8pAnYqsI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/I_03QoGKoPk” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>