इन कर्मचारियों के वेतन से अब नहीं होगी कटौती, मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा होनी थी राशि

इन कर्मचारियों के वेतन से अब नहीं होगी कटौती, मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा होनी थी राशि

  •  
  • Publish Date - May 29, 2020 / 03:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

रायपुर ।  कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्री राहत कोष में बंच में राशि जमा कराई जा रही है, समस्त विभाग अपना एक दिन या इससे अधिक की राशि स्वेच्छापूर्वक दान कर रहे हैं। वहीं  रसोइयों के मासिक वेतन से 200 रु की कटौती कर उसे मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया जाना था। हालांकि रसोइयों ने इसके खिलाफ विरोध जताया था। रसोइयों के विरोध के बाद डीपीआई जितेंद्र शुक्ला ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।

ये भी पढ़ें- आफरीदी को पड़ी लताड़ तो दिया जवाब, हरभजन और युवराज को मेरे खिलाफ बय…

नए निर्देशों के मुताबिक रसोइयों के मासिक वेतन से 200 रु की कटौती नहीं की जाएगी। रसोइयों के विरोध के बाद आदेश निरस्त कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में सचिन ने बनाई मैंगो कुल्फी, वाइफ को दिया सरप्राइज

नए निर्देशों के मुताबिक अब  मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए रसोइयों के वेतन से कोई कटौती नहीं की जाएगी। डीपीआई जितेंद्र शुक्ला ने इस संबंध में आदेश जारी किया है।