पूर्व मंत्री इमरती देवी का ​कथित ऑडियो वायरल, किसान को धमकी देते हुए कहा- तुम्हारी आंखें फोड़वा देंगे…

पूर्व मंत्री इमरती देवी का ​कथित ऑडियो वायरल, किसान को धमकी देते हुए कहा- तुम्हारी आंखें फोड़वा देंगे...

  •  
  • Publish Date - June 12, 2020 / 05:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

ग्वालियर: मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। जिसमें आज ज्योतिरादित्य सिंधिया की कट्टर समर्थक ओर पूर्व मंत्री इमरती देवी का तथाकथित ऑडियो वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में इमरती देवी एक किसान धर्मेंद्र बघेल नाम के व्यक्ति को आंख फोड़ने की धमकी दे रही है। बता दें कि IBC24 इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।

Read More: बड़ी राहत: 16 कोरोना मरीजों ने जीती महामारी से जंग, अब प्रदेश में कुल 876 एक्टिव मरीज

मिली जानकारी के अनुसार इमरती देवी की विधानसभा क्षेत्र के सुमदन हठा गांव का है, जिसमें धर्मेंद्र बघेल नाम के व्यक्ति से इमरती देवी की बात हो रही है। वायरल ऑडियो में इमरती देवी ये कहती हुई नजर आ रही हैं कि तुम मुझे नहीं जानते हो, मैं आंखें फोड़वा दूंगी। अब तुम्हारे यहां बोरिंग नहीं होगी, न डिपी लगेंगी। तुम चुनाव हरवना चाहते हो, तो हरवा दो। वहीं धर्मेंद्र बघेल का कहना है कि वो कई बार इमरती देवी से मिल चुका था, लेकिन उसकी समस्या हल नहीं हो रहा था। इसलिए उसने आज फोन लगाया था।

Read More: मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में मिले 202 कोरोना मरीज, प्रदेश में अब 2802 एक्टिव केस, 159 आज हुए स्वस्थ

दूसरी ओर कांग्रेस को बैठे बिठाए एक ओर मुद्दा मिल गया है। कांग्रेस कह रही है कि इमरती देवी वायरल ऑडियों में किसान को धमका रही है, जो कि आपराधिक मामला है। वह इस मामले में कानूनी राय लेने के बाद मामला दर्ज करवाएंगी। वहीं इस वायरल ऑडियों में इमरती देवी पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल के साथ 9 जून की घटना का भी जिक्र कर रही है, जिसमें वह कह रही है कि मुन्नालाल पर हमला कांग्रेस ने नही, बल्कि जाटव समाज के लोगों ने किया था। आपकों बता दे कि ग्वालियर चंबल क्षेत्र की कद्दावर नेता इमरती देवी कमलनाथ सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री थीं। हालांकि, सिंधिया के साथ वे भी अब बीजेपी ज्वॉइन कर चुकी हैं।

Read More: GST काउंसिल की बैठक में शामिल हुए मंत्री सिंहदेव, 5 करोड़ तक के कारोबार वाले करदाताओं के लिए सितम्बर तक विलंब शुल्कर एवं ब्याज में छूट