हाईकोर्ट में 7 अप्रैल से होगी वर्चुअल सुनवाई, केवल जरूरी मामले को ही सुनेगी कोर्ट | Virtual hearing to be held in the High Court from April 7 Court will only listen to urgent matters

हाईकोर्ट में 7 अप्रैल से होगी वर्चुअल सुनवाई, केवल जरूरी मामले को ही सुनेगी कोर्ट

हाईकोर्ट में 7 अप्रैल से होगी वर्चुअल सुनवाई, केवल जरूरी मामले को ही सुनेगी कोर्ट

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : April 5, 2021/4:15 pm IST

बिलासपुर । हाईकोर्ट में 7 अप्रैल से  वर्चुअल सुनवाई होगी।  कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आदेश जारी हुआ है।

ये भी पढ़ें- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जगदलपुर पहुंचे, शहीद जवानों को दी श्रद..

कल से बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग के जिला कोर्ट में 11 से 2 बजे तक सुनवाई होगी।

Read More News: अमेरिका तक पहुंची बीजापुर मुठभेड़ की गूंज, US काउंसिल जनरल ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

अदालतों में केवल जरूरी मामले में ही अब  सुनवाई होगी। रजिस्ट्रार जनरल संजय कुमार अग्रवाल ने आदेश जारी किया है।

Read More News: दुर्ग: छत्तीसगढ़ के मशहूर गीतकार-साहित्यकार मुकुंद कौशल का निधन

वहीं बढ़ते कोरोना संकट के चलते रायपुर जिला कोर्ट में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे सुनवाई का समय तय किया गया है। नई व्यवस्था के मुताबिक 2 अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश और 4 मजिस्ट्रेट प्रकरण सुनेंगे। सभी न्यायाधीश रोटेशन व्यवस्था में बैठेंगे।

कोर्ट परिसर में बस पक्षकार और वकीलों को ही आने की अनुमति होगी। कोर्ट में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना अनिवार्य होगा ।