विदिशा। लोकसभा चुनाव 2019 के अंतर्गत आचार संहिता लगे 15 दिन से अधिक बीत चुके हैं लेकिन विदिशा में आज भी मुख्यमंत्री कौशल योजना के अंतर्गत शहर के विभिन्न प्रशिक्षण सेंटर पर प्रधानमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के फोटो चस्पा है। प्रशासन को इसका संज्ञान नहीं था जब मीडिया ने इस ओर ध्यान आकर्षित कराया तो एसडीएम जांच की बात कह कर कार्रवाई का मन बना रहे हैं।
ये भी पढ़ें:प्रशासन का ‘मास्टर प्लान’ तैयार, चुनाव से संबंधित शिकायत के लिए डायल करें 1950
देश भर में चुनावी आदर्श आचार संहिता लगे 15 दिन से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन जिला प्रशासन की अनदेखी का नमूना आज भी शहर के कई जगहों पर देखने को मिल रहा है। जहां सार्वजनिक स्थलों पर खुलेआम चल रहे सरकारी प्रशिक्षण शिविरों में प्रधानमंत्री सहित पूर्व मुख्यमंत्री के फोटो चस्पा कर विभिन्न योजनाओं का बखान किया जा रहा है शहर के किरी मोहल्ला क्षेत्र व मुखर्जी नगर क्षेत्र में चल रहे मुख्यमंत्री कौशल योजना, मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग सेंटरों में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है।
ये भी पढ़ें:राज्य सरकार ने दी किसानों को बड़ी राहत, 15 जून तक चुका सकते हैं ऋण राशि
शहर के दो सरकारी योजनाओं के संबंधित प्रशिक्षण केंद्रों पर राजनीतिक योजनाओं का बखान करते पोस्टर्स और योजनाओं के बारे में लिखे होने पर सेंटर संचालकों ने भी अपनी गलती मानी है तो वही एसडीएम ने स्वीकार किया कि उन्हें अभी तक इस बात की जानकारी नहीं थी लेकिन अब वह इस पर कार्रवाई करेंगे।