पति की हत्या के बाद 3 बच्चों को कुएं में फेंका, पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार

पति की हत्या के बाद 3 बच्चों को कुएं में फेंका, पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 4, 2021 / 06:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

पेंड्रा। आमाडाण्ड पंचायत के डोंगराटोला में एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। एक महिला ने अपने पति की टंगिया मारकर हत्या कर दी है, इसके बाद आरोपी महिला ने 3 बच्चों को हत्या की नीयत से कुएं में फेंक दिया।

ये भी पढ़ें- स्मार्ट बिजली मीटर में लगेगी सिम, प्रत्येक जिले में खोला जाएगा बिजली थाना, चोरी

शोर-शराबा सुनकर जुटी भीड़ ने कुएं में कूदकर तीनों बच्चों की जान बचा ली है। हैरतअंगेज वारदात को अंजाम देने के बाद महिला ने कुएं में कूदकर खुदकुशी की भी कोशिश की, हालांकि बाद में स्थानीय लोगों ने पकड़कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया है।

ये भी पढ़ें- आतंकवादियों ने बसों पर हमला किया, नौ लोगों की मौत, सीरिया के सरकारी चैनल ने की हमले

पेंड्रा थाना के आमाडाण्ड पंचायत के डोंगराटोला में इस वारदात के बाद सनसनी फैल गई है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई शुरु कर दी है।