जशपुर, छत्तीसगढ़। जशपुर के तपकरा इलाके में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है। हाथियों के हमले से एक युवक की मौत हो गई। वन विभाग रिहायशी इलाके से हाथियों को खदेड़ने में जुटा है। युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीण वन विभाग से मृतक परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।
पढ़ें- CAB का विरोध: पश्चिम बंगाल में हावड़ा शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस में पथराव, यात्रियों में दहशत
वहीं पेंड्रा इलाके में भी हाथियों की मौजूदगी से लोगों में दहशत है। यहां 13 हाथियों का दल दो गुटों में बट गया है। 7 हाथी उषाढ़ में मौजूद हैं और 6 हाथियों का दल डोंगाटोला के पास है।
पढ़ें- पंचायत सचिव ने शौचालय निर्माण में किया 22 लाख 77 हजार रुपए गबन, सीई…
हाथियों ने किसानों के धान और केले को काफी नुकसान पहंचाया है। बताया जा रहा है खतरनाक हो चुका गणेश हाथी भी दल में मौजूद है। मरवाही रेंज के आसपास मौजूद वन विभाग हाथियों के दलों पर नजर रख रहा है।
पढ़ें- स्मार्ट फोन से लैस 1347 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कुपोषित बच्चों की ऑनल…
छत्तीसगढ़ में लागू नहीं होगा CAB