The intestines of the body are rotting due to corona

नई मुसीबत: कोरोना से सड़ रही है शरीर की आंते, एंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड में मिले गैंग्रीन के लक्षण

Symptoms of Gangrene: कोरोना संक्रमण का से भी पूरी तरह निजात पाया भी नहीं गया और एक नई समस्या सामने आ गयी। पुरानी स्टडीज में यह पाय आगया था कि

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : May 5, 2022/11:13 am IST

Symptoms of Gangrene: नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण का से भी पूरी तरह निजात पाया भी नहीं गया और एक नई समस्या सामने आ गयी। पुरानी स्टडीज में यह पाय आगया था कि कोरोना हमारे फेफड़ो पर असर डालती है। इस वायरस का सिर्फ फेफड़ों पर नहीं बल्कि शरीर के अन्य दूसरे अंगो पर भी बुरा असर पड़ रहा है। हाल ही में हैदराबाद में कोरोना मरीजों में गैंग्रीन पाया गया।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

20 रोगियों की आंतो में आया सूजन

बता दें अध्ययन में यह पाया गया है कि कोरोना सिर्फ फेफड़े ही खराब नहीं करता। इससे लिवर और आंतों पर भी नकारात्मक असर पड़ रहा है। यह आंतों को ब्लॉक कर देता है, जिससे गैंगरीन हो जाता है और आंतों को काटना पड़ता है। कोरोना संक्रमण ने लोगों की नसों में ब्लॉकेज (Symptoms of Gangrene) कर दिया। एंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड से नसों का ब्लॉकेज हटाया जा सकता है। हैदराबाद में कोरोना की चपेट में आए 20 रोगियों के आंतों में सूजन आ गई। हैदराबाद के विशेषज्ञ डॉ. संदीप लखटकिया ने इसकी जानकारी दी।

Read More: ट्रेन से करने जा रहे हैं सफर, तो पढ़ लें ये खबर: छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 21 ट्रेनें 1 महीने के लिए रद्द, देखें लिस्ट

पोस्ट कोविड मरीजों में दिखे गैंग्रीन के लक्षण

कोरोना संक्रमण के आंतों में जाने पर मरीजों को डायरिया हो जाता है। बता दें लार और नाक के द्रव्य के अलावा मल के सैंपल से भी कोरोना की जांच की जाती है। शुरुआत में लोग इसी भ्रम में रहे कि कोरोना सिर्फ फेफड़ों को ही खराब कर रहा है लेकिन अब पोस्ट कोविड रोगियों में आंतों की खराबी और गैंग्रीन के लक्षण सामने आ रहे है।

ब्लॉक हो रही है पैरों की नसें

मिली जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों की पैरों की नसें ब्लॉक होने से गैंग्रीन (Symptoms of Gangrene) हुआ। बहुत से लोगों ने भ्रामक प्रचार के चलते आयुर्वेदिक दवा के नाम पर कैप्सूल खाए, उन्हें भी लिवर की समस्या हो गई है। इसके अलावा डॉ. लखटकिया ने जानकारी दी कि इंडोस्कोपी अल्ट्रासाउंड से आंतों के बाहरी हिस्से के अलावा अंदरूनी ट्यूमर ब्लॉकेज दिखाई देता है। इससे मरीजों की बीमारी पकड़ने में (डायग्नोसिस में) आसानी हो रही है।

Read More: छत्तीसगढ़: बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ी खबर, इस दिन आएंगे 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम..देखें

 
Flowers