Raipur Crime News : image source: ibc24
जम्मू-कश्मीर: Ceasefire Violation On LOC: 6-7 मि की दरम्यानी रात भारत ने पाक्सितान और पाक अधिकृत कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया। यह हमला 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला था। भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान ने एक बार फिर पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LOC) पर सीजफायर का उल्लंघन किया है।
Ceasefire Violation On LOC: पाकिस्तानी सेना की तरफ से की गई गोलाबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया, जबकि 15 निर्दोष नागरिकों की भी मौत हो गई। इस हमले में 43 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
इस पूरी घटना के बारे में सेना की तरफ से बताया गया कि, पाकिस्तान की तरफ से अचानक की गई फायरिंग और मोर्टार हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। इलाके में भारी तनाव बना हुआ है और भारतीय सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है।