New traffic rules 2021 : बाइक पर स्टंट करते पकड़े गए तो 10 हजार, गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करने पर 5000 का कटेगा चालान.. यहां के लिए नया ट्रैफिक नियम

New traffic rules 2021 : बाइक पर स्टंट करते पकड़े गए तो 10 हजार, गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करने पर 5000 का कटेगा चालान.. यहां के लिए नया ट्रैफिक नियम

  •  
  • Publish Date - July 1, 2021 / 08:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

Lucknow New traffic rules 2021 

लखनऊ, यूपी। ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की अब खैर नहीं है। ट्रैफिक पुलिस ने नए नियम के साथ नई व्यवस्थाएं भी लागू कर दी है। इनका उल्लंघन करने पर आपको भारी-भरकम जेल ढीली करनी पड़ सकती है। 

पढ़ें- Precautions before taking covid vaccine : सावधान! क…

इनपर लगेगा जुर्माना

हेलमेट न पहनने पर- 1000 रुपए। सीट बेल्ट न लगाने पर- 1000 रुपए। गाड़ी चलाते समय मोबाइल से बात पर- 5000 रुपए। खतरनाक ड्राइविंग पर- 5,000 रुपए। इंश्योरेंस न होने पर- 2,000 रुपए। 52 चौराहों पर पहले से व्यवस्था

पढ़ें- Is that possible to live without heart : शरीर में ब

दोपहिया सवार को स्टंट करते हुए पकड़े जाने पर दस हजार रुपये का जुर्माना देना होगा।  ध्वनि, वायु प्रदूषण, कारों पर डार्क फिल्म आदि मसलों पर दस हजार रुपये की पेनाल्टी भुगतनी पड़ेगी।

पढ़ें- गुलशन कुमार मर्डर केस में अब्दुल रऊफ की सजा बरकरार,…

नाबालिग ने गाड़ी चलाई तो 25,000 रुपये का जुर्माना होगा। सालभर के लिए गाड़ी का पंजीयन निरस्त होगा। किशोर का डीएल 25 साल की उम्र तक नहीं बन पाएगा।

पढ़ें- भाजपा के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी का निधन, प्रधानमंत्री मोदी सहित भ…

लखनऊ में 1 जुलाई से ही शहर के 132 चौराहों पर ऑनलाइन चालान का सिस्टम लागू हो गया है। मतलब, अब इन चौराहों पर अगर आपने ट्रैफिक नियमों को तोड़ा तो चालान सीधे आपके घर पहुंच जाएगा।

पढ़ें- Balod Latest news 2021 : दबंगई, जनपद सदस्य ने ग्रामीण को बीच चौराहे..

चौक चौराहों पर 700 हाईटेक सीसीटीवी कैमरे से पुलिस नियम तोड़ने वालों पर नजर रखेगी। नियम तोड़ा तो कैमरे ऑटोमेटिक आपकी फोटो खींच कर पुलिस को भेजेगी। फिर ट्रैफिक पुलिस आपके पते पर चालान भेजेगी। इसे NIC से जुड़ा ITMS सर्वर गाड़ी नंबर के आधार पर चालान करेगा।

पढ़ें- लालू के दोनों लाल तेजस्वी, तेजप्रताप ने लगवाया ‘स्पूतनिक’ तो हो गया…

इसका मैसेज भी तत्काल गाड़ी के मालिक के उस मोबाइल नंबर पर पहुंच जाएगा जो RTO में रजिस्टर होगा। इसमें चालान होने की वजह, समय व चालान की राशि का ब्यौरा फोटो के साथ होगा।