इम्फाल, 30 दिसंबर (भाषा) मणिपुर के मुख्य सचिव पुनीत कुमार गोयल ने मंगलवार को कहा कि राज्य में मई 2023 से जारी जातीय हिंसा के कारण विस्थापित हुए लगभग 10,000 लोगों को पुन: बसाया गया है।
उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा 2025-26 के मणिपुर बजट में घोषित 573 करोड़ रुपये के पुनर्वास और पुनर्स्थापन पैकेज के तहत राज्य सरकार ने आंतरिक रूप से विस्थापित व्यक्तियों (आईडीपी) के चरणबद्ध पुनर्वास के तहत कदम उठाये हैं।
राज्य में मेईती और कुकी समुदायों के बीच हुई हिंसा में कम से कम 260 लोग मारे गए और हजारों लोग बेघर हो गए। राज्य में इस साल फरवरी से राष्ट्रपति शासन लगाया गया था।
मुख्य सचिव ने राज्य के कुछ जिलों में कानून-व्यवस्था की स्थिति के कारण गंभीर कठिनाइयों का सामना करने वाले विस्थापित व्यक्तियों के कल्याण और उनकी गरिमा की रक्षा के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता भी दोहरायी।
एक बयान में गोयल ने कहा,‘‘.. हिंसा की घटनाओं में उल्लेखनीय कमी ने सरकार को सुरक्षा एजेंसियों और विस्थापितों के सहयोग से चरणबद्ध पुनर्वास प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान किया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अब तक 2,200 से अधिक परिवारों के लगभग 10,000 विस्थापितों को पुन: बसाया चुका है और पुनर्वास के लिए 4000 अन्य घरों का निर्माण विभिन्न चरणों में है।’’
भाषा राजकुमार दिलीप
दिलीप