‘मां ने मेरी पत्नी पर किया था जादू-टोना’.. कलयुगी बेटे ने ली मां की जान, पिता का भी किया ये हाल
Kalyugi son took mother’s life : बिहार- मां को ही जान से मारने की घटना से तो मानवता को कलंकित ही कर दिया है। जिस मां का स्थान देवताओं से बड़ा माना जाता है। उसी मां को उसके बेटे ने मौत के घाट उतार दिया। पटना के नौबतपुर में पत्नी की मौत के बाद गुस्से में एक बेटे ने अपने ही माता-पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इसमें मां की मौत हो गई। पिता का इलाज जारी है। पेट दर्द के बाद युवक की पत्नी की मौत हो गई थी। बेटे ने परिवार वालों से कहा कि मां मेरी पत्नी पर जादू-टोना करती थी। वो उसका कलेजा निकालकर खा रही थी। इसलिए मैंने उसे मार डाला।वह मां-बाप को इसका दोषी मानता था। ऐसे में गुरुवार को उसने कुल्हाड़ी से दोनों पर हमला कर किया। जिसमें मां की मौत हो गई और पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
आरोपी हुआ फरार
Kalyugi son took mother’s life : वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित बेटा गांव छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया। जबकि घायल पिता को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

Facebook



