गद्दारी पर बड़ा एक्शन, देश विरोधी गतिविधियों में शामिल 11 सरकारी कर्मचारी बर्खास्त, सलाहुद्दीन के 2 बेटे भी कर रहे थे नौकरी

गद्दारी पर बड़ा एक्शन, देश विरोधी गतिविधियों में शामिल 11 सरकारी कर्मचारी बर्खास्त, सलाहुद्दीन के 2 बेटे भी कर रहे थे नौकरी

  •  
  • Publish Date - July 10, 2021 / 01:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

श्रीनगर, 10 जुलाई (भाषा) जम्मू कश्मीर सरकार ने आतकंवादी संगठनों के सहयोगी के रूप में कथित तौर पर काम करने को लेकर अपने 11 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। इनमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पढ़ें- महिला सिपाही के साथ होटल में पकड़े गए CO, पत्नी की …

इन 11 कर्मचारियों में अनंतनाग से चार, बडगाम से तीन और बारामूला, श्रीनगर, पुलवामा तथा कुपवाड़ा से एक-एक हैं।

पढ़ें- जनसंख्या नीति आज जारी करेगी ये सरकार, जानिए सीएम यो…

उन्हें भारतीय संविधान के अनुच्छेद 311 के तहत बर्खास्त किया गया है। इस अनुच्छेद के तहत कोई जांच नहीं होती है।

पढ़ें- एक साथ 6 लोगों की मौत, टैंक में सटरिंग खोलते समय फैले करंट की चपेट में आए लोग

अधिकारियों ने बताया कि बर्खास्त किये गये 11 कर्मचारियों में चार शिक्षा विभाग में, दो जम्मू कश्मीर पुलिस में और कृषि, कौशल विकास, बिजली,स्वास्थ्य विभाग तथा एसकेआईएमएस (शेर ए कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) में एक-एक कर्मचारी कार्यरत था।