बेंगलुरू में क्रिकेट स्टेडियम के पास भगदड़ में 11 लोगों की मौत, 33 घायल: सिद्धरमैया

बेंगलुरू में क्रिकेट स्टेडियम के पास भगदड़ में 11 लोगों की मौत, 33 घायल: सिद्धरमैया

  •  
  • Publish Date - June 4, 2025 / 09:14 PM IST,
    Updated On - June 4, 2025 / 09:14 PM IST

बेंगलुरु, चार जून (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को कहा कि यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गई और 33 लोग घायल हो गए।

यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की जीत के जश्न में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे।

इस घटना पर दुख जताते हुए उन्होंने मृतकों के परिजन को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की। साथ ही घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए।

उन्होंने कहा कि अगर कोई गड़बड़ पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी।

सिद्धरमैया ने कहा, “क्रिकेट एसोसिएशन ने (स्टेडियम में) जीत के जश्न के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया था। सरकार की ओर से भी (विधान सौध में) एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक बड़ी त्रासदी हुई। भगदड़ के कारण 11 लोगों की मौत हो गई और 33 लोग घायल हो गए।”

यहां बॉरिंग और लेडी कर्जन अस्पताल तथा वैदेही सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी त्रासदी नहीं होनी चाहिए थी और सरकार इस घटना पर दुख जताती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मृतकों में अधिकतर युवा पुरुष और महिलाएं हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिजन को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री कहा कि घायलों को मुफ्त इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं।

सिद्धरमैया ने कहा कि कुल 47 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

उन्होंने कहा कि स्टेडियम की क्षमता 35,000 लोगों की है और 2-3 लाख लोग एकत्र हुए थे।

आरसीबी ने मंगलवार को अहमदाबाद में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में पंजाब किंग्स को छह रन से हराकर अपना पहला खिताब जीता।

भाषा जोहेब रंजन

रंजन