युवा कांग्रेस ने पीयूसी प्रमाणपत्र नहीं होने पर जुर्माना लगाने को लेकर ओडिशा सरकार की निंदा की

युवा कांग्रेस ने पीयूसी प्रमाणपत्र नहीं होने पर जुर्माना लगाने को लेकर ओडिशा सरकार की निंदा की

  •  
  • Publish Date - December 30, 2025 / 10:31 PM IST,
    Updated On - December 30, 2025 / 10:31 PM IST

भुवनेश्वर, 30 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस पार्टी की युवा इकाई युवा कांग्रेस के नेताओं ने मंगलवार को ओडिशा सरकार की इस बात के लिए कड़ी आलोचना की कि उसने एक महीने की मोहलत देने के बावजूद वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसी) के बिना चलने वाले वाहनों पर कथित रूप से भारी जुर्माना लगाया है।

युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत पात्रा ने यहां प्रेसवार्ता में दावा किया कि परिवहन मंत्री ने वाहन मालिकों को जुर्माने से बचने के लिए वैध पीयूसी प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए एक महीने का समय बढ़ा दिया दिया था।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘इसके बावजूद वैध पीयूसी प्रमाणपत्र न होने पर वाहनों पर कम से कम 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है।’

कांग्रेस नेता सैयद यशिर नवाज ने कहा कि पीयूसी प्रमाणपत्रों के नाम पर वाहन मालिकों को लंबित जुर्माने का भुगतान करने के लिए मजबूर किया जा रहा है और यह उच्चतम न्यायालय के आदेश के खिलाफ है।

उन्होंने पूछा, ‘सरकार ने ‘पीयूसी नहीं तो ईंधन नहीं’ का फरमान भी जारी कर दिया है, जो उच्चतम न्यायालय के निर्देश के खिलाफ है। सरकार लोगों को पेट्रोल और डीजल देने से कैसे मना कर सकती है?’

पात्रा ने चेतावनी दी कि अगर सरकार अपना फैसला वापस नहीं लेती है तो पार्टी समर्थक मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री के आवासों का घेराव करेंगे।

भाषा

शुभम माधव राजकुमार

राजकुमार