श्रीनगर, छह मई (भाषा) जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में खुदवानी बाईपास मार्ग पर शनिवार को एक वाहन के पलट जाने से कम से कम 12 लोग घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई गई है। उन्होंने बताया कि इनमें सभी पर्यटक हैं और एक वाहन चालक है ।
अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।
भाषा रंजन माधव
माधव